प्रकृति रहस्यों का घर है। इसकी गोद में न जाने कितने रहस्य छुपेहुए हैं। ऐसे एक रहस्य की बात कर रही हूं। वह एक रहस्यमयी नदी है जिसका नाम है सरस्वती। यह भारत तथा उत्तराखंड की सबसे पवित्र नदी मनी जाती है। *उद्गम स्थल* सरस्वती नदी का उद्गम स्थान चमोली के देवताल से होता है । यह माना जाता है कि श्राप कर कारण ये नदी केशव प्रयाग में विलुप्त हो जाती है यह स्थान बद्रीनाथ धाम के समीप है। केशव प्रयाग में यह नदी लुप्त होते दिखाई दे रही है । *विलुप्त होने का कारण* पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस नदी के समीप वेदव्यास जी ने महाभारत , वेद , तथा पुराणों की रचना की तथा लिखने का कार्य श्री गणेश भगवान को सौंप दिया गया । जब गणेश भगवान महाभारत लिखने लगे तो उन्हें तो उन्हें व्यास जी की कोई बात सुनाई नहीं दी क्योंकि सरस्वती नदी का वेग तथा आवाज़ सभी नदियों में सबसे तेज़ है , तब व्यास ने सरस्वती नदी से आग्रह किया कि वे अपनी वेग की ध्वनि कम करें लेकिन नदी ने कहा कि वह यह करने में असमर्थ है , जिस कारण व्यास ने उन्हें विलुप्त होने का श्राप दे दिया। लेकिन सरस्वती के आग्रह पर व्यास ने कहा कि तुम धरती के...
Comments
Post a Comment